विदर्भ

शराब के लिए कोविड मरीज ने किया डॉक्टर की हत्या का प्रयास

एक घंटे तक चला नाटक, एमएसएफ जवान की सतर्कता से मामला सुलझा

नागपुर/दि. २० – पहले से जमकर शराब पी रखी. उपर से कोरोना संक्रमित. चिंताजनक अवस्था में उसे मेडिकल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान करीब १० दिन बगैर शराब के रहना पडा. मगर रविवार की रात कोविड मरीज का संयम टूट गया और सीधे नर्स के पास की कैची छिनकर डॉक्टर की हत्या करने का प्रयास किया. इस घटना के कारण कोविड अस्पताल में भगदौड मच गई. मगर एमएसएफ जवान की सतर्कता के चलते अनहोनी टल गई.
शराब की लत से पीडित एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ. हालत चिंताजनक होने के कारण उसे मेडिकल के वार्ड क्रमांक एसबी ४ में भर्ती किया गया था. वहा उसपर इलाज शुरु था. पहले ही कोविड वार्ड में किसी के भी जाने आने की अनुमति न हीं होती है. जिसके कारण कोविड मरीज की हालत खराब हो गई. पिछले कुछ दिनों से उसने शराब प्राप्त करने का प्रयास किया. परंतु वह नाकाम रहा. आखिर शराब न मिलने के कारण उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने रविवार रात १२.३० बजे वार्ड में उपस्थित नर्स की ट्रे में रखी कैची छिनकर डॉक्टर को मारने की लिए दौडा. मगर डॉक्टर सतर्क होने के कारण उन्होंने सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान को आवाज दी. इस घटना के कारण वार्ड में भगदड मच गई थी. आखिर उस जवान ने तत्काल पीपीई कीट पहनी और वार्ड में प्रवेश कर हंगामा मचाने वाले कोविड मरीज को पकडा. उसके बाद उसे स्वतंत्र कमरे में बंद किया. करीब आधा घंटे तक यह नाटक चलते रहा. सुरक्षा जवान ने दिखाई हिम्मत पर जवान की प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button