विदर्भ

रामकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण शिविर

300 विद्यार्थियों को लगाई कोवैक्सीन

दारापुर/ दि.18– स्थानीय श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती व्दारा संचालित रामकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय दारापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र खल्लार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कक्षा 11 व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 18 वर्ष के 300 विद्यार्थियों को कोवैक्सीन दी गई.
शिविर में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय पारडे, स्वास्थ्य सेवक मंगेश थोरवे, स्वास्थ्य सेविका वैशाली जवंजाल, अस्मा परवीन, पूजा धुरंदर, दिपाली धुंदे, सीमा घुरडे, कल्पना भुसारी, सुनीता आठवले ने सहयोग दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य मोर्शे, प्रा. संत, प्रा. सोनपरोते, प्रा. डोईफोडे, प्रा. देशमुख, प्रा. केचे, प्रा. झोटिंग, प्रा. भुरके, प्रा. ढोके, प्रा. मुले, प्रा. कोरडे, प्रा. ठाकरे, प्रा. रघुवंशी, प्रा. भडके, प्रा. वानखडे, प्रा. धांडे, वाघ, बेलसरे तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button