विदर्भ

टिमटाला में कोविड टीकाकरण शिविर

टिमटाला/प्रतिनिधि दि.१४कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव रोकने के लिए शासन ने निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लिये जाने के बाद शहर व गांव-गांव में स्वास्थ्य केंद्र दारा टीकाकरण केंद्र आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत नांदगांव खंडेश्वर पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद शिलास्मारक के शिल्पकार एकनाथ रानडे की जन्मभूमि तथा पूर्व केंद्रीय रेल्वेमंत्री पियुष गोयल के दत्तक ग्राम टिमटाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सातरगांव की ओर से कोविड लसीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस समय गांव के पहले पंजीयन करने वाले नागरिकों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रधानता दी गई व गांव के नागरिकों को कोविशिल्ड टीके का डोस दिया गया.
कार्यक्रम की सफलतार्थ सरपंच लता भेंडे, उपसरपंच माया कोटांगले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.वानखडे,डॉ.संतोष जाधव, खिरसाना के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुराधा उभाले, पर्यवेक्षक गावंडे, होलकर,शेखबाई,जी.आर.गुडदे,के.वी. धानोरकर,मनोज गडपाल,अमिता मेश्राम, पोहेकार, आशा स्वयंसेविका रुपाली डवरे, अरुण वाढवे, कविता अढाईके सहित ग्रामपंचायत के सभी सदस्यों व गांव के युवाओं ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button