विदर्भ

बिजली का करंट लगने से गाय, बछडे की मौत

मोर्शी/दि.14 – येरला गांव के किसान ने खेत की मेड पर छोडे बिजली के करंट के संपर्क में आने से गाय, बछडे की मौत होने की घटना कल सुबह 7 बजे घटी. येरला निवासी मोहड नामक व्यक्ति ने स्वयं की मातामाय मंदिर के सामने खेत की मेड पर करंट छोडा था. जिसमें वसंतराव नंदनवार की गाय व बछडा वहां चरणे के लिए गए. अचानक दोनों संपर्क में आते ही बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसमें दोनों गाय, बछडे की मौत हो गई. वसंत नंदनवार ने पुलिस थाने में शिकायत दी.

Back to top button