
-
एसपी टीम की कार्रवाई
वणी प्रतिनिधि/दि.११ – वणी में खेले जा रहे क्रिकेट सट्टे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बिल्डरसहित चार लोगों को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई रविवार को गैग शेट्टीचवार मंगल कार्यालय परिसर में बिल्डर के कार्यालय में किया गया.
यहां बता दें कि पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल ने यवतमाल अधिक्षक कार्यालय की कमान संभालते ही अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने परिसर के अवैध व्यवसायों को बंद करने के फर्मान निकाले है. बावजूद इसके अवैध व्यवसाय चल रहे है. इस कार्रवाई से यह बात सामने आ रही है. वरोरा मार्ग पर स्थित गैग शेट्टीवार मंगल कार्यालय परिसर में जम्मू खान बिल्डर का कार्यालय है. इस कार्यालय में क्रिकेट सट्टा खेले जाने की गुप्त सूचना अपर पुलिस अधिक्षक डॉ.खंडेराव धरने को मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अपने दलबल के साथ बिल्डर के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की. इस समय क्रिकेट प्रतियोगिता पर जुआ खेला जा रहा था. जिसके बाद बिल्डर जम्मु खान को हिरासत में लिया गया. वहीं अन्य चार लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.