नागपुर/दि.31 – क्रिकेट बुकी कुणाल सचदेव को गत रोज सोनेगांव पुलिस ने नागपुर विमानतल के पास गिरफ्तार किया. कुणाल के पकडे जाने की खबर मिलते ही नागपुर के लकडगंज, खामला, जरिपटका, तहसील, कोतवाली, अंबाझरी व सदर परिसर में क्रिकेट सट्टे का काम करने वाले बुकियों व सटोरियों में अच्छा खासा हडकंप देखा गया.
जानकारी के मुताबिक कुणाल सचदेव हमेशा ही भूमिगत रहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर बैटींग करता है. शुुरुआती दौर में उसने कालू नामक बुकी की सहायता से क्रिकेट सट्टेबाजी की शुरुआत की थी और करोडों रुपए कमाने के बाद अब उसने दिल्ली व गोवा में रहते हुए अंतरराष्ट्रीय बुकियों के साथ व्यवहार करना शुुरु किया है. आईपीएल क्रिकेट स्पर्धा के दौरान भी उस ने देश के कई राज्यों में क्रिकेट बुकियों के साथ खायवाडी व लगवाडी करते हुए करोडों रुपयों का लेन-देन किया. पश्चात मंगलवार को वह नागपुर वापिस आ रहा था. जिसकी जानकारी सोनेगांव पुलिस को पहले ही मिल गई और कुणाल सचदेव जैसे ही नागपुर विमानतल पर पहुंचा, तो वहां पर पहले से ही जाल बिछाकर बैठे पुलिस पथक को उसे अपनी हिरासत में ले लिया.