* पूरे महाराष्ट्र में चलाता था आईपीएल सट्टा बाजार
* वर्धा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच शुरु
वर्धा/दि.18 – विगत दिनों वर्धा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगाए जाने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर कार्रवाई करते हुए वर्धा तथा नागपुर के बुटी बोरी से 6 बुकियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब मुख्य बुकी शशिकांत कृष्णा सावंत (44) को अकोला से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पता चला है कि, शशिकांत सावंत अकोला में बैठकर पूरे महाराष्ट्र राज्य में क्रिकेट सट्टा बुकियों को लगने वाले महंगे साहित्य तथा सट्टा लगाने हेतु सॉफ्टवेअर की आपूर्ति किया करता था. फिलहाल उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया है. साथ ही उसके जरिए जल्द ही और भी कुछ बडे बुकियों के हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगाए जाने वाले ऑनलाइन सट्टे को लेकर गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विगत 11 अप्रैल को वर्धा से 3 तथा बुटीबोरी स्थित आलीशान फ्लैट से 3 ऐसे 6 बुकियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 40 मोबाइल सहित 2 महंगी कारे जब्त करते हुए लैपटॉप सहित अन्य साहित्य भी जब्त किया गया था. इन आरोपियों ने पुलिस कस्टडी के दौरान बताया था कि, अकोला में रहने वाला शशिकांत सावंत उन्हें यह पूरा साजोसामान उपलब्ध कराता है. जिसके बाद वर्धा पुलिस ने सीधे अकोला पहुंचकर मुख्य बुकी शशिकांत सावंत को अपनी हिरासत में लिया.
* 3 को जमानत, 4 को कस्टडी
वर्धा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के मामले में सलमान मेमन, जितेंद्र तिवारी, मुकेश मिश्रा, माधव नानवानी, रिंकेश तिवारी व गणेश राठी को गिरफ्तार किया था. जिसमें से माधव नानवानी, रितेश तिवारी व गणेश राठी की जमानत मंजूर हो गई. वहीं शशिकांत सावंत, जितेंद्र तिवारी, मुकेश मिश्रा व सलमान मेमन फिलहाल पुलिस कस्टडी में है.
* खुद ही सॉफ्टवेअर किया था तैयार
आईपीएल क्रिकेट मैचों पर लगाए जाने वाले सट्टे के मुख्य सूत्रधार शशिकांत सावंत ने खुद एक सॉफ्टेवेअर तैयार किया था. जिसके जरिए ऑनलाइन खेले जाने वाले सट्टे का पूरा व्यवहार किया जाता था. इस सॉफ्टवेअर के जरिए आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैच की प्रत्येक बॉल का अपडेट सट्टेबाजों को पता चलता था. साथ ही बुकियों को लगने वाले टीवी, मोबाइल व लैपटॉप जैसे सभी साहित्य की आपूर्ति खुद शशिकांत सावंत किया करता था. मामले की जांच के दौरान पता चला है कि, शशिकांत सावंत के कनेक्शन पूरे महाराष्ट्र राज्य में है और वह अकोला में बैठे-बैठे पूरे राज्य में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क चलाया करता था. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, इसके जरिए अब पूरे राज्य से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कई बडे चेहरों तक पहुंचा जा सकता है.