विदर्भ

किसानों के साथ धोखाधडी, आडतियाओं के खिलाफ अपराध दर्ज

कारंजा एपीएमसी सचिव निलेश भाकरे ने की थी पुलिस में शिकायत

कारंजा/प्रतिनिधि दि.११ – कारंजा कृषि उपज मंडी समिति के अडतदार पवन भगत व रवि इंगोले ने 13 किसानों से खेतीमाल खरीदी करने के बाद उसकी रकम न देते हुए हाथ उपर करने बाबत तथा अन्ाुज्ञप्ती खत्म होने के बाद भी बाजार समिति में व्यवहार करने बाबत कृषि उपज मंडी समिति के सचिव निलेश भाकरे ने कारंजा शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. इस शिकायत पर पुलिस ने आडतियाओं पर धोखाधडी का अपराध दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया.
पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना की फरियादी निलेश नरेंद्र भाकरे यह कृषि उत्पन्न बाजार समिति कारंजा में सचिव पद पर कार्यरत है. उन्हें कुल 13 किसानों ने अडतदार पवन भगत व रवि इंगोले ने धोखाधडी करने की शिकायत दी है. इस शिकायत अर्जी के चलते फरियादी ने लिखित शिकायत दर्ज की कि इसमें आरोपी अडतदार पवन गुणवंतराव भगत (43, शिवाजी नगर, कारंजा) व उनके यहां काम करने वाला रवि शालिकराम इंगोले (कारंजा) ने मिलीभगत कर किसानों से मार्च, अप्रैल व मई महिने में चना, तुअर, गेहूं इस तरह खेती माल श्री उमिया इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा तथा कृषि उपज मंडी समिति कारंजा स्थित वजन काटे पर वजन कर माल की कीमत कृषि उत्पन्न बाजार समिति के ज्यादा से ज्यादा भाव से ज्यादा दर देने का मौखिक व्यवहार करते हुए खेती माल खरीदी किया तथा किसानों को इस माल का वजन, दर व कुल कीमत की रसिद न देते हुए बाद में देने की बात कहकर अब तक पैसे नहीं दिये तथा कुछ किसानों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेक दिये. यह चेक खाते पर पैसे न रहने के कारण बाउन्स हुए है. वहीं आरोपी ने उनके फोन बंद कर किसानों को खेती माल के पैसे देने टालमटोल कर रहे है. इसमें से अडतदार पवन भगत ने उनके पास की अनुज्ञप्ती तारीख 31 मार्च 2021 से पहले नुतनीकरण न करने से वह रद्द हुई, ऐसा रहते हुए भी मार्च, अप्रैल व मई महिने में सभी व्यवहार गैर कानूनी तरीके से किये है. इस व्यवहार की किसी प्रकार की जानकारी कृषि उत्पन्न बाजार समिति कारंजा को नहीं दी. साथ ही बाजार समिति में किसानों की आर्थिक धोखाधडी की है. फरियादी की लिखित शिकायत व जांच के बाद पवन भगत के खिलाफ दफा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मल्लिकार्जुन वाघमोडे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button