-
सहसचिव कराले तत्काल निलंबित
अकोट/दि.22 – कृषि उपज मंडी समिति में घोटाला मामले में सचिव राजकुमार मालवे व लेखापाल मंगेश बोंद्रे पर शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किये जाने के बाद उसकी प्रतिक्रिया कल सोमवार को बाजार समिति में देखी गई. सुबह बाजार समिति कार्यालय में कुछ लोगों ने गैर कानूनी तरीके से ताला ठोककर किसानों व्दारा लाया गया खेती माल बेचने से रोकने का प्रयास किया. इस मामले में सहसचिव विनोद कराले व गैर कानूनी तरीके से जमा हुए 15 कर्मचारियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया हेै तथा इस मामले में सहसचिव विनोद कराले को तत्काल प्रभार से निलंबित किये जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
अकोट बाजार समिति में घोटाला मामला काफी भडक चुका है. इस मामले में कल सोमवार को खेती माल बेचने के लिए लाये हुए किसानों को व खरीदी करने वाले व्यापारियों को रोकने का प्रयास किये जाने से बाजार समिति में अचानक उद्रेक देखा गया. सचिव व लेखापाल के समर्थन में कर्मचारियों व्दारा कार्यालय को ताला ठोककर गैरकानूनी तरीके से भीड जमा करने से बाजार समिति परिसर में माहौल तनावपूर्ण हुआ था. इस बीच इस मामले में सहसचिव व अन्य 15 लोगों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में दफा 188, 269, 270, 143, 341 तथा साथी रोग आपदा व्यवस्थापन कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच पीएसआई गणेश पाचपौर यह थानेदार संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में कर रहे है. आने वाले दिनों में यह घोटाला मामला और क्या मोड लेता है, इस ओर सभी की नजर लगी है.