विदर्भ

सहकार क्षेत्र में फिर एकबार समता पैनल का वर्चस्व

खरीदी-विक्री सोसायटी के अध्यक्ष बने श्रीपाल पाल

धारणी /दि. १६ – समता पैनल का सहकार क्षेत्र में वर्चस्व फिर एक बार साबित हुआ है. बहु प्रतिक्षित धारणी खरीदी-बिक्री सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर १० वोट प्राप्त कर प्रहार के श्रीपाल पाल चुने गए तथा उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के चंद्रशेखर सपाटे निर्विरोध निर्वाचित हुए. श्रीपाल पाल प्रहार संगठन है तथा वे विधायक राजकुमार पटेल के समर्थक रहने से उन्होंने विधायक पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. सोसाइटी के सामने तथा हर चौराहे पर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया. रविवार १५ जनवरी को दोपहर १२ बजे से धारणी खरीदी-बिक्री सोसाइटी का चुनाव शुरु हुए. ढाई घंटे तक चुनावी प्रक्रिया होने के बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गए. श्रीपाल पाल को १० तथा अर्पण मालवीय को मात्र ३ वोट मिले. चुनाव अधिकारी एस.सी. अग्रवाल ने श्रीपाल पाल को विजयी घोषित करते ही सर्वत्र खुशी का माहौल छाया था. पटाखे फोडकर खुशियां मनाई गई. पहले ही समता पैनल के १० उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे. तीन सीटों के लिए मतदान होने के बाद समता पैनल के दो तथा किसान पैनल के एकमात्र सुशील गुप्ता विजयी हुए. मतदान प्रक्रिया में राजकुमार मालवीय, सुनील कानडे, एड. सुभाष मनवर, दिनेश धनेवार, संजय महाजन, सुनील हरसुले, दशरथ, सरपंच सुशील गुप्ता, मुन्ना पटोकर, निर्मला राठोड, सुनीता रवि नवलाखे, श्याम गंगराडे, अर्पण मालवीय, चंद्रशेखर सपाटे, मनीष मालविय सहभागी हुए थे. समता पैनल में भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना, प्रहार तथा राकापा कार्यकर्ताओं का समावेश है. श्रीपाल पाल के नेतृत्व में सुनील चौथमल, रवि नवलाखे, रोहित पाल, गोपू चौथमल (सुमित), सुमित मालवीय, रतिलाल बेठेकर, विनोद राठोड, योगेश सेंदाने, चंद्रशेखर खारवे, आप्पा पाटिल, विक्रांत राठोड, नीरज व सूरज मालवीय, बंटी ठाकुर, रामलाल तारेकर, राजेश गुप्ता, मनोहर मोरे, सुनील गुप्ता, बबलू गुप्ता, सागर गुप्ता, संजय घन, एड. दिलीप पटेल, टाटू मुंडोकार, संदीप महाजन, डॉ. शैलेश जिराफ, सुजीत ठाकरे, युगंधर सोनोने, सचिन पाटिल, विनोद वानखडे, सोनू गंगराडे, श्याम पटोरकर चुनाव में जीतकर शिल्पकार साबित हुए. अमरावती जिले में धारणी की खरीदी-बिक्री सोसायटी दूसरे नंबर पर है. रासायनिक खाद, कृषि औषधि, राशन दुकान, नाफेड तथा सरकारी अनाज की खरीदी इस संस्था द्वारा की जाती है. मुनाफे में चलने वाली तहसील में यह एकमात्र संस्था है. राजनीतिक द़ृष्टि से सहकार क्षेत्र पर पकड महत्वपूर्ण मानी जाती है.
विजय रैली निकाली फोटो बॉक्स नाम से
नतीजे घोषित होने के बाद श्रीपाल पाल की विजय रैली निकाली गई. यह रैली विधायक पटेल के निवासस्थान पहुंची, जहां निर्वाचित अध्यक्ष श्रीपाल पाल एवं संचालकों ने विधायक पटेल से आशीर्वाद लिया. इस समय विधायक के हाथों नवनिर्वाचितों का सत्कार किया गया. इसके पश्चात शहर में विविध मार्ग से विजय रैली ने भ्रमण किया. इस दौरान रवि नवलाखे एवं सूरज मालवीय ने अध्यक्ष एवं संचालकों का अभिनंदन कर सत्कार किया.
बाक्स इसमें सिंगल फोटो श्रीपाल पाल
कास्तकारों की समस्या हल करेंगे
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीपाल पाल ने कहा कि, खरीदी बिक्री सोसाइटी के कार्यों को गति देंगे तथा कास्तकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने जोर रहेगा. किसानों को खाद, बीज का स्टॉक कम नहीं पड़ने देंगे.

Related Articles

Back to top button