नागपुर/दि.22- विधानमंडल के जारी शीतसत्र दौरान आज धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए, किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलने मेें हो रही दिक्कतों का मामला उठाया. साथ ही सरकार से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की. इस विषय को लेकर हुई चर्चा पश्चात राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सकारात्मक हैं और सभी प्रभावित किसानों को योग्य पंचनामे के अनुसार मदद मिलेगी.
विधायक प्रताप अडसड ने आज विधानसभा में कहा कि, यदि किसी किसान व्दारा फसल बीमा कंपनी के पास नुकसान होने के उपरांत अगले 78 घंटो में शिकायत दर्ज नहीं की जाती है, तो भी सरकार के नियमानुसार रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से आनेवाली सहायता किसानों को मिलनी चाहिए. इस मांग को स्वीकार करते हुए अमरावती जिले के पालकमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, किसानों के मसले पर राज्य सरकार पूरी तरह से सकारात्मक हैं और सभी किसानों को पंचनामे के अनुसार सरकारी सहायता प्राप्त होगी.