दर्यापुर /दि. ११– महान कर्मयोगी संत गाडगे बाबा के कीर्तन से तथा पावन स्पर्श से पूनीत भातकुली तहसील के श्री क्षेत्र ऋणमोचन के यात्रा में रविवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पडी. दर्यापुर-भातकुली-मुर्तिजापुर तहसील क्षेत्र से जुडी पूर्व वाहिनी विदर्भ की गंगा नदी का महत्व प्राप्त पूर्णा नदी के तट पर श्री क्षेत्र ऋणमोचन बसा है. जहां मुदगलेश्वर शिवजी का मंदिर स्थापित है. सावन मास के साथ ही पौष मास के पहले रविवार से यात्रा का प्रारंभ होकर रथसप्तमी के पश्चात समापन होता है. पूर्णा नदी का जल शिवजी को अर्पित करने बड़ी श्रद्धा रहती है. पौष मास के आखरी रविवार को संत गाडगे बाबा मिशन ट्रस्ट मुंबई द्वारा दिव्यांग, निराधार, निराश्रित और जरुरतमंदों को वस्त्र, कंबल, चादर का वितरा करते हुए भोजन की व्यवस्था की जाती है. इस पावन भूमि पर निष्काम कर्मयोगी संत गाडगे बाबा द्वारा कीर्तन के माध्यम से अंधश्रद्धा पर कड़ा प्रहार किया था. पूर्ण वाहिनी पूर्णा, मुद्गलेश्वर, शिवजी तथा संत गाडगे बाबा की पावन भूमि श्री ऋणमोचन के यात्रा को महत्व है. दर्यापुर डिपो द्वारा श्रद्धालुओं के लिए यात्रा बस की सुविधा की जाती है. परिक्षेत्र आनेवाले भाविक दर्शन के साथ रोडगा प्रसादी भी बनाते है. यात्रा में आने वाले भक्तों को सुविधा हो इसके लिए ग्रामपंचायत, जिप, पसं तहसील एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है.