विदर्भ

दर्यापुर साप्ताहिक बाजार में उमड रही भीड

कोरोना का डर समाप्त, जनजीवन सामान्य

दर्यापुर/दि. ३१ – कोरोना की वजह से बीत ७ माह से बंद रहने वाले गुरुवार साप्ताहीक बाजार में अब पहले के ही जैसे भीड उमडने लगी है. जनजीवन सामान्य हो गया है. दीपावली से पहले बढती ग्राहकी को देखकर सागसब्जी विक्रेताओं के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी है.
कोरोना वायरस की वजह से मार्च माह से साप्ताहीक बाजार बंद होने के कारण सब्जी विक्रेता मायुस हो गए थे, परंतु अब साप्ताहीक बाजार नियमित शुरु हो जाने के कारण उनमें खुशी की लहर दिखाई दें रही है. दर्यापुर तहसील में कोरोना का प्रादुर्भाव फिलहाल कम होने के कारण नागरिकों में कोरोना का खौंफ भी कम दिखाई देने लगा है. दर्यापुर मुख्य बाजार होने के कारण तहसील के कही गांवखेडे इस तहसील मुख्यालय से जुडे है. इस साप्ताहीक बाजार में खरीदी करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लोगों को साप्ताहीक बाजार सामान्य तरीके से भरने की जानकारी मिलने के कारण गांववासी भी यहां खरीदी करते हुए दिखाई दिये. तहसील में कोरोना का प्रादुर्भाव भले ही कम हो गया है फिर भी लापरवाही न बरतते हुए साप्ताहीक बाजार में जाते वक्त मास्क का नियमित उपयोग करे, सुरक्षित दुरियां बनाए रखे, घर जाने के बाद सब्जियों को धो ले, हाथ साबून से धोएं, ऐसा आह्वान तहसील स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button