शेंदुजनाघाट/दि.3 – समीपस्थ मलकापुर में सीआरपीएफ जवान उमेश हजारे का सेवानिवृत्ति के पश्चात ग्रामवासियों द्बारा जोरदार स्वागत किया. उमेश हजारे 12 जुलाई 2000 को नागपुर के सीआरपीएफ केंद्रीय दल में शामिल हुए थे. उसके पश्चात उन्होंने जालंधर पंजाब में प्रशिक्षण लिया, और अपनी सेवा प्रारंभ की. उनकी पहली नियुक्ति जम्मू कश्मीर में की गई थी. उसके पश्चात उन्होंने आसाम, मणीपुर, छत्तीसगढ, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश में अपनी सेवा दी.
20 वर्ष के कार्यकाल के पश्चात 12 जुलाई 2020 को श्रीनगर में उनकी हवलदार पद पर पदोन्नति हुई और 30 जनवरी 2021 को उनकी सेवानिवृत्ति हुई. सेवानिवृत्ति के पश्चात जवान उमेश हजारे अपने गांव वापस आने वाले है यह जानकारी मिलते ही मित्र परिवार और शुभचिंतकों ने उनका जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया. जैसे ही वे अपने गांव पहुंचे उनका ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया.
धानोडी रोड से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई और उनका ग्रामवासियों की ओर से शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सपत्नीक सत्कार किया गया. इस समय गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व मित्र परिवार, पार्षद, सामजिक संगठनाओं के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी व थानेदार श्रीराम गेडाम उपस्थित थे.