चांदूर रेल्वे/दि.10 – राज्य की जिन मनपाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है उन मनपाओं की प्रभाग रचना की घोषणा मंगलवार को की गई. जल्द ही मनपा के चुनाव करवाए जाएंगे वहीं चांदूर रेल्वे नप का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. जिसमें प्रभाग रचना कब होगी इस ओर सभी इच्छूक उम्मीदवारों सहित नागरिकों में उत्सुकता है. चांदूर रेल्वे नप का कार्यकाल 28 दिसंबर को खत्म हुआ. कुछ ही महीनों पहले नप प्रशासन व्दारा चुनाव आयोग को प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप प्रस्तुत किया. राज्य की मनपाओं के प्रभागों की रचना की घोषणा किए जाने के पश्चात अब आने वाले सप्ताह में पालिकाओं की भी प्रभाग रचना घोषित किए जाने के संकेत है.
आगामी अप्रैल अथवा मई महीने में पालिका के चुनाव होने की संभावना है. इसी दौरान चांदूर रेल्वे पालिका का कार्यकाल कुछ महीनों पहले ही खत्म हुआ था. पालिका में 29 दिसंबर से उपविभागीय अधिकारी इब्राहिम चौधरी प्रशासक के तौर पर पालिका का कामकाज संभाल रहे है. उसके पूर्व प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप तैयार करने की प्रक्रिया अगस्त से शुरु की गई थी. मुख्य अधिकारी डॉ. मेघना वासनकर के मार्गदर्शन में समिति स्थापित की गई थी. समिति ने शहर का प्रभाग निहाय कच्चा प्रारुप तैयार कर राज्य चुनाव आयोग को भिजवाया. अब प्रभाग रचना की घोषणा की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है और परिसर में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढी है.