भारती बैंक पर साइबर हमला
अन्य किसी बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर 1 करोड लूटे

* इससे पहले कॉसमॉस बैंक को भी बनाया जा चुका है निशाना
पुणेे दि.28-कॉसमॉस बैंक की तरह भारती बैंक को भी निशाना बनाया गया. भारती सहकारी बैंक के एटीएम में दूसरी किसी बैंक का एटीएम कार्ड क्लोन कर 1 करोड रुपए लूटने की घटना धनकवडी-2 में हुई. यह मामला भारती सहकारी बैंक के देश के विविध एटीएम मशीन का उपयोग 17 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के दौरान हुआ. कोरोना काल में तकनीकी दिक्कतों का गलत फायदा उठाकर साइबर चारों ने यह काम किया है. बैंक के प्रबंधकीय संचालक सर्जेराव जगन्नाथराव (पाटील 62, धनकवडी) ने विश्रामबाग पुलिस को इसकी शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि, अज्ञात आरोपी ने पुणे के भारती सहकारी बैंक की मुख्य शाखा सदाशिव पेठ, बाणेर, हडपसर, आकुर्डी, धायरी, धनकवडी-02 के एटीएम मशीन में दूसरी बैंक के डेबीट कार्ड का क्लोन कर उसका प्रयोग कर धोखाधडी की. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार यह मामला 2020-2021 दौरान हुआ. उस समय बैंक की तकनीकी दिक्कतों के बारे में साइबर चोरों को पता चला. उन्होंने 439 एटीएम यानी डेबीट कार्ड का इस्तेमाल कर उसे क्लोन करते हुए 1247 ट्रांजेक्शन किए. इस पूरे मामले की जानकारी बैंक के ऑडिट में पता चली, ऐसा बैंक मैनेजर ने बताया. महाराष्ट्र के सांगली, नवी मुंबई, वरली, सोलापुर, कोल्हापुर, मलकापुर के साथही दिल्ली और बिहार के इस्लामपुर, राजस्थान के कोथुर में भारती सहकारी बैंक के एटीएम मशीन का उपयोग कर 1 करोड 8 लाख 15 हजार 700 रुपए लूटने की जानकारी है. ऑडिट में यह बात सामने आने पर शिकायत दी गई है.