विदर्भ

सायबर अपराधियों ने राज्य में सर्वाधिक किये यौन शोषण

612 अपराध दर्ज, उत्तर प्रदेश है दूसरे नंबर पर

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८ – सायबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाकर आपत्तिजनक फोटो क्लीप के आधार पर मोटी रकम वसूलने के साथ ही यौन शोषण की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है. देशभर में यह घटनाएं सामने आ रही है. सायबर अपराधियों व्दारा किये जाने वाले यौन शोषण की घटनाएं सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आयी है. जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो ने यह सनसनीखेज जानकारी दी है.
एनसीआरबी की आंकडेवारी के अनुसार राज्य में बीते वर्ष सायबर अपराधियों ने महिलाओं विशेषत: युवतियों को शोषण कर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की. साल 2020 में राज्य में 612 अपराध दर्ज किये गए. वहीं उत्तर प्रदेश में 560, असम में 483, ओरिसा में 239, कर्नाटक में 191 मामले दर्ज किये गए. देशभर में कुल 3 हजार 249 अपराध दर्ज किये गए.

  • मर्डर में नागपुर शहर अव्वल

नागपुर शहर में सालभर में 97 मर्डर हुए है. साल 2018, 2019 की तुलना में यह आंकडा बडा हुआ है. नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट से यह सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. बता दें कि साल 2018 में नागपुर शहर में 72 वहीं 2019 में 90 हत्या के मामले सामने आये थे. साल 2020 में कुछ महिनों तक लॉकडाउन रहने से पुलिस का कडा बंदोबस्त था. बावजूद इसके मर्डर के मामले सर्वाधिक सामने आये. साल 2018 की तुलना में 2020 में घटनाओं में लगभग 35 फीसदी इजाफा हुआ है. पटना व लखनऊ इन शहरों में यह आंकडा क्रमश: 79 व 81 तक था.

  • नागपुर की सर्वाधिक आंकडेवारी

साल 2020 में बडे शहरों में जहां हत्या की वारदातों में 2018 व 19 की तुलना में कमी दर्ज की गई. केवल दिल्ली (10.81 फीसदी), इंदौर (10.52 फीसदी), सुरत (7.40 फीसदी) इन शहरों में ही 2018 की तुलना में हत्याएं बढी. जबकि नागपुर में यह आंकडेवारी लगभग 35 फीसदी थी. 2018 की तुलना में सर्वाधिक आंकडेवारी उपराजधानी में दर्ज की गई.

  • प्रेम प्रकरणों में 11 हत्याएं

साल 2020 में प्रेम प्रकरणों में 11.34 फीसदी हत्याएं दर्ज की गई. इनमें पारिवारिक और आर्थिक लेनदेन के चलते हुए विवाद में 25.77 फीसदी मर्डर हुए है. वहीं बदला लेने के उद्देश्य से 23.71 फीसदी हत्याएं की गई. 97 घटनाओं में 101 लोगों की जान गई. कुल मृतकों में 9 महिलाओं का भी समावेश था. इसके अलावा 4 नाबालिग व 4 वरिष्ठ नागरिकों की भी हत्या की गई.

  • राजनीतिक रंजीश के 355 मामले दर्ज

राजनीतिक रंजीश के चलते सायबर अपराधियों को साथ में लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्देश्य भी सफल किये जाने की बात सामने आयी है. राजनीति से प्रेरित देशभर में 355 अपराध दर्ज किये गए है. तमिलनाडू में इस तरह के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गए है. यह संख्या 108 है. इसके ठिक पीछे उत्तर प्रदेश में 73, आंधप्रदेश में 67, असम में 24 और महाराष्ट्र में 9 अपराध दर्ज किये गए हैैं.

  • आतंकी कार्रवाई के लिए भी सायबर का इस्तेमाल

आतंकी कार्रवाई के लिए सायबर अपराधियों का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी एनसीआरबी ने दी है, इस तरह के 109 अपराध दर्ज किये गए हैं. यूपी में यह संख्या सबसे ज्यादा 96 हैं. झारखंड में 7, मिझोरम में 3 और छत्तिसगढ में 2 अपराध दर्ज है.

Related Articles

Back to top button