विदर्भ

मंहगाई के विरोध में साइकिल व बैलगाडी मोर्चा

बढती मंहगाई को लेकर शिवसेना ने जताया निषेध

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – पेट्रोल, झीजल, रसोईगैस व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के बढते दाम को लेकर शिवसेना तथा युवा सेना व्दारा रविवार को साइकिल व बैलगाडी मोर्चा निकालकर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. नए बसस्थानक से शिवसेना व युवा सेना व्दारा मोर्चा निकाला गया. मोर्चा का समापन पुराने बस स्थानक पर किया गया. जहां शिवसैनिक व युवा सैनिकों व्दारा निषेध व्यक्त किया गया.
इस अवसर शिवसेना के विकास येवले, राजू आकोटकर, प्रमोद धनोकार, अंकुश पाटिल, अभिजीत भावे के नेतृत्व में गजानन विजयकर, सचिन गावंडे, गौरव कतोरे, शरद फिसके, राहुल ताडे, मिथुन शेवाणे, मुकुंदा चिंचोलकर, निलेश आवनकर, गोपाल अवसार, राजा बांगर, उमेश टिंगणे, निखिल अरबार, अंकुश दातिर, रामेश्वर आवनकर, राजेश चौधरी, अक्षय गवली, पुरुषा आवनकर, अनूप रेखाते, अंकुश होते, मयूर राय, पवन कोठेकर, विनोद पाटिल, प्रशांत पाटिल, अंकुश गुजर, राजा टिपरे सहित शिवसेना व युवा सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button