विदर्भ

तलेगांव ठाकुर में सिलेंडर का विस्फोट

गृहउपयोगी साहित्य जलकर खाक

  • सुदैव से जनहानी टली

तलेगांव ठाकुर/दि.28 – तिवसा तहसील के तलेगांव ठाकुर में शनिवार 27 मार्च को तडके अल्पभूधारक खेत मजदूर परिवार के घर में अचानक सिलेंडर का विस्फोट हुआ. इस घटना में घर के गृहपयोगी साहित्य जलकर खाक हो गए है. सुदेैव से कोई भी जनहानी नहीं हुई. घर के पास रहने वाले पानी की टंकी की मदत से लोगों ने आग पर नियंत्रण पा लिया.
हमेशा की तरह तलेगांव ठाकुर स्थित खेती काम करने वाले प्रशांत प्रभू गोपासे यह मजदूर परिवार तडके 4 बजे के दौरान उठे और गैस शुरु करते समय ही अचानक सिलेंडर का विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की आवाज से आसपास में रहने वाले सभी घरों में सनसनी मच गई. लोग गोमासे के घर की और दौड पडे. देखते ही देखते आग ने उग्र रुप धारण किया. पडोसियों ने एक पानी की टंकी से पानी लाकर आग को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने गोमासे नामक इस मजदूर परिवार के घर का सभी गृहपयोगी साहित्य, अनाज जलकर खाक हुआ था. आग की जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. घटनास्थल को तलेगांव ठाकुर की सरपंच दर्शना मारबदे, उपसरपंच सतीश पारधी आदि ने भेंट दी. घटना के बाद मजदूर परिवार के सामने गुजर बसर की बडी समस्या निर्माण हो गई. जिसकी जानकारी उपसरपंच सतीश पारधी ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को दी. तब उन्होंने तत्काल यहां गृहपयोगी साहित्य व अनाज मदत स्वरुप में भेजकर और अधिक मदत करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button