विदर्भ

बिकानेर स्वीट मार्ट का सिलेंडर फटा

दो कारिगर बुरी तरह झुलस गए

  • माल बनाते समय लगी आग

शिरजगांव कसबा/दि. 19 – यहां के बांधीपुरा परिसर स्थित मां भवानी बिकानेर स्वीट मार्ट में शुक्रवार के तडके माल बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया. जिससे भीषण आग फैल गई. इस हादसे में दो कारिगर गंभीर रुप से झुलस गए. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि दूसरे माले की दीवार में बडा छेद हो गया. घायलों को नागपुर इलाज के लिए ले जाया गया.
बताया जाता है कि स्थानीय बिकानेर स्वीट मार्ट के उपरी माले पर कारखाने में मिठाई बनाने का काम शुरु था. तभी अचानक तडके 4.30 बजे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस आग में विमलकुमार रामदयाल प्रजापति (33), कुलदीप जगदीश यादव (19, दोनों रतनपुर, जिला इटा, उत्तरप्रदेश, ह.मु.बांदीपुरा, शिरजगांव कसबा) बुरी तरह झुलस गए. स्वीट मार्ट के संचालक नारायण सिंग ओमन सिंग राजपुरोहित ने तत्काल घायलों को अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें नागपुर ले जाने की सलाह दी. घायलों पर नागपुर के अस्पताल में इलाज शुरु है. बता दे कि, इस स्वीट मार्ट में आग बुझाने का कोई साधन नहीं था. जबकि हर होटल में फायर टेंडर लगाना जरुरी है. इस वजह से आग पर जल्दी काबु नहीं पा सके.

काफी दूर तक धमाके की आवाज

तडके पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. दूसरी तरफ रोजाना की तरह बिकानेर स्वीट मार्ट के कारिगर नमकीन और मिठाई बना रहे थे, लेकिन अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया. धमके के कारण दीवार टूट गई. धमका इतना तेज था कि, 5 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनकर लोग नींद से जाग गए.

गैरकानूनी सिलेंडर का इस्तेमाल

किसी भी दुकान या होटल में घरेलु गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर पाबंदी हेै. इसके बाद भी शिरजगांव कसबा में कई जगहों पर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग ना के बराबर दिखाई देता है. प्रशासन व्दारा ऐसे गैरकानूनी सिलेंडर उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button