* रानीग्राम के सबल दयासागर ट्रस्ट ने किया सम्मानित
धारणी/ दि.29– पिछले 10 वर्षों से निस्वार्थ रुप से जनसेवा में जुटी रहने वाली व महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय दिलाने वाली तथा दबंग लेडी के नाम से विख्यात महिला दक्षता समिति की अध्यक्ष वंदना बाबुलाल जावरकर का रानी गांव स्थित सबल दयासागर ट्रस्ट की ओर से सत्कार किया गया.
वंदना जावरकर पिछले 10 वर्षों से समाज सुधारक के रुप में काम कर रही है, उन्होंने कई मामले सुलझाये, उन्होंने कई महिलाओं को न्याय दिलाया, गरीब बच्चों को पडा लिखाकर बडे औधे पर पहुंचाने का काम उन्होंने किया. लगातार समाजसेवा का काम करने वाली वंदना जावरकर कभी मीडिया के सामने नहीं आयी. उनके इन सराहनीय कार्य को देखते हुए सबल दयासागर ट्रस्ट ने विश्व महिला दिन के अवसर पर वंदना जावरकर का शाल, श्रीफल, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय बिगंदा, काल्पी, बोड, उपाटी, मगर्दा, उतावली, दुनी, कढाव, कावडाझिरी, कुसूमकोट खु. चित्री जैसे 26 गांवों की 300 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्कार कार्यक्रम के दौरान गादली सुसुन में वंदना जावरकर के आगमन के मार्ग पर फूल बिछाए गए. यहां की स्मीता सिस्टर के हस्ते वंदना जावरकर का सम्मान किया गया.