
दापोली / दि. 27-दापोली में आसूद जोली आली के पास रविवार (25 जून) को एक मैगजिमो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस घटना में मैगजिमा रिक्शा चालक समेत 8 यात्रियों की मौत हो गई. तो वहीं 6 यात्री घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पालक मंत्री उदय सामंत से हादसे की जानकारी ली. एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया, साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया.