
-
विधायक बलवंत वानखडे के प्रयास सफल
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२३ – डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना व बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने महा डीबीटी पोर्टल इस संकेत स्थल पर किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 16 अक्तूबर 2020 से 11 जनवरी 2021 तक प्रक्रिया शुरु थी. उसके अनुसार दर्यापुर तहसील के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कुल 105 किसानों ने दोनों योजना से कुल 6 मुद्दों के लिए सरकार के ‘अर्जी एक योजना अनेक’ के तहत…. इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन किया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना व बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना का ऑनलाइन ड्रा 7 जुलाई 2021 को प्रसिध्द हुआ. इस सूची में अमरावती जिले के लिए कुल 1 हजार 69 किसानों का चयन हुआ. उसमें दर्यापुर तहसील के केवल एक लाभार्थी विद्युत पंप के लिए चुने जाने की बात निदर्शन में आयी थी. जिससे तहसील के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों पर अन्याय होने की बात निदर्शन में आयी थी. इस बाबत विधायक बलवंत वानखडे ने जांच की. तब नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना अंतर्गत इन 6 मुद्दों का लाभ अनुदेय रहने की बात कृषि विभाग व्दारा बताई गई. किंतु प्रत्यक्ष में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ की सभी योजना स्थगित की गई है. दर्यापुर तहसील के किसान कृषि विभाग के व्यक्तिगत लाभ की योजना से वंचित रहने की जानकारी पंचायत समिति दर्यापुर व्दारा मिली. इस बाबत दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने सचिव, कृषि व आयुक्त के पास डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना व बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना 2020-21 में दर्यापुर तहसील के महा डीबीटी पोर्टल पर पंजीयन की. किसानों को प्राथमिकता से लाभ देने बाबत लिखित पत्र व्दारा मांग की. इस मांग को सफलता मिली. डॉ.बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना अंतर्गत नये सिंचाई कुएं 56, विद्युत कनेक्शन जोडना 4, इनवेन बोअरिंग 11, पुराने कुएं की दुरुस्ती 1 व पंप संच के लिए 7 इस तरह कुल 79 किसानों ने तथा बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना अंतर्गत नये सिंचाई कुएं 1, डीजल इंजीन 1 व पुराना कुआ दुरुस्ती 1 इस तरह 3 व्यक्तिगत लाभार्थियों का चयन किया गया है. चयन हुए किसान इसका श्रेय विधायक बलवंत वानखडे को देते है. साथ ही उपसभापति नंदीनी दयाराम थोटे, रेखा साखरे, बालासाहेब हिंगणीकर, बालासाहेब रायबोले, सहायक गटविकास अधिकारी सुधीर अरबट, कृषि अधिकारी सुरेश रामागडे व उध्दव भायेकर आदि ने भी विधायक वानखडे के प्रयासों से अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों का योजना में चयन होने पर उनका अभिनंदन किया.