दर्यापुर शहर कडा बंद, अत्यावश्यक सुविधा शुरु
बगैर मास्क घुमने वालों पर कार्रवाई के लिए थानेदार रास्तेपर
दर्यापुर/दि.20 – अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढने के कारण समूचे जिलेभर में कडे निर्बंध लागू किये गए है. अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड अन्य दुकानें बंद रखी गई है. उसी में दर्यापुर शहर में भी कोरोना मरीजों की संख्या भी न बढे इसकारण प्रशासन कडे कदम उठा रहा है. शनिवार, रविवार मेडिकल, हॉस्पिटल छोड, सभी दुकानें बंद रखी गई है. दर्यापुर शहर में मरीजों की संख्या कम है फिर भी कानून का पालन होना चाहिए, इसके लिए थानेदार प्रमेश आत्राम यह अपने अधिकारियों के साथ रास्ते पर उतरे है. शहर के बगैर मास्क घुमने वालों पर कडी कार्रवाई करना शुरु किया है. वहीं फोरव्हीलर वाहनों में संख्या से ज्यादा यात्री दिखे तो उस वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जिससे जनता ने भी शासकीय नियमोें का पालन करना चाहिए व प्रशासन को सहयोग करना चाहिए, जिससे कि हम कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव से दूर जा सके, इस तरह का आह्वान प्रशासन की ओर से किया गया है.