दर्यापुर/दि.8 – राज्य के अनेक कृषि मंडियों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. जिसके तहत दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति में भी चुनावी बिगुल बज चुका है. आगामी 17 जनवरी 2022 में बाजार समिति के चुनाव होने वाले है. वहीं 18 जनवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंंगे.
बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी की ओर से प्रारुप मतदाता सूची 10 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद 22 नवंबर तक आपत्तियां मंगाई जाएगी. पश्चात 6 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी 16 दिसंबर को कृषि उपज बाजार समिति चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होगी. चुनाव के लिए वैद्य नामंकन पर्चो की बिक्री व स्वीकार करने की प्रक्रिया 16 से 22 दिसंबर के मध्य की जाएगी. नामाकंन पर्चो की छननी 23 दिसंबर को होगी अधिकृत नामाकंन पर्चो को 24 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा. 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक नामांकन पर्चे वापिस लिए जा सकेंगे. दर्यापुर तहसहील के सहकार क्षेत्र मेें अब अमरावती जिला बैंक चुनाव के बाद फिर से माहौल गर्माने लगा है. सहकार क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता चुनावी काम में जुट गए है. दर्यापुर कृषि उपज बाजार समति यह जिले के सबसे बडी बजार समिति रहने से इस समिति के संचालक बनने का सपना तहसील सहकार नेताओं ने देखना शुरु किया है.