विदर्भ

दर्यापुर ‘एसडीओ’ का वाहन चालक बर्खास्त

कार्यालय में भारी अनियमितता के चलते कार्रवाई

दर्यापुर/दि.12 – स्थानीय उपविभागीय अधिकारी प्रियंका आंबेकर के कार्यालयीन कामकाज में अनियमितता का मामला जिले में गुंजते समय ही उनका शासकीय वाहन चालक तथा गायवाडी स्थित कोतवाल चक्रधर रुपराव बेलसरे को आखिर बर्खास्त किया गया है. उन्होंने प्रशासकीय कामकाज में भारी अनियमितता करने की बात सिध्द हुई है.
चक्रधर बेलसरे यह मोैजा गायवाडी स्थित कोतवाल है. वे प्रियंका आंबेकर के वाहन चालक के रुप में काम संभाल रहे थे. दर्यापुर उपविभागीय कार्यालय के राजस्व मामले, तुकडेबंध कानून, प्लाट विभाजन, अकृषक, सिलिंग मामले इसमें बडी मात्रा में अनियमितता होने की शिकायत जिलाधिकारी से प्राप्त हुई थी. इसपर जिलाधिकारी कार्यालचय के निरीक्षण दल ने उपविभागीय कार्यालय का निरिक्षण किया, उस समय यह राजस्व मामले चक्रधर बेलसरे ने परभारे तैयार कर लिपिक के अनुपस्थिति में वर्गवारी में स्व हस्ताक्षर में नोंद की है, ऐसा स्पष्ट हुआ. गंभीर बात यह कि इन मामलों में कुछ मामले वर्गवारी में नोंद न करते हुए उन्होंने अधिकार न रहते हुए परभारे ही आदेश दिये, ऐसा दिखाई दिया. जिससे बडी मात्रा में सरकार का राजस्व डुबा, इस कारण कोतवाल पद का दुरुपयोग करने की बात पायी गई. जिससे दर्यापुर तहसीलदार डॉ.योगेश देशमुख ने चक्रधर बेलसरे को कोतवाल सेवा से बर्खास्त किया. इस बीच इस मामले में उपविभागीय अधिकारी प्रियंका आंबेकर का भी सहभाग है या नहीं इस बारे में जांचपडताल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button