विदर्भ

दर्यापुर एसटी बस कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल शुरु

226 बस फेरियां रद्द, हर रोज चार लाख का नुकसान

दर्यापुर/दि.9 – एस.टी. बस कर्मचारियों की लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल शुरु रहने से यात्रियों के हाल हो रहे हैं. हर रोज की 226 बस फेरियां रद्द होने से एक दिन में करीबन चार लाख का नुकसान महामंडल का हो रहा है. ऐन त्यौहार के समय यात्रियों को वाजवी दर से दोगुनी दर में पैसे गिनने पड़ रहे हैं.
दर्यापुर -अमरावती यात्रा के लिए अब निजी वाहनों से यात्रा करते समय मनमाने कारभार से 150 रुपए की टिकट लिये जाने की बात यात्रियों व्दारा कही जा रही है. दर्यापुर बस स्थानक परिसर में निजी वाहनों ने कब्जा किये जाने के कारण यातायात को दिक्कतें निर्माण हुई है. यात्रियों ने भी बस कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने की जानकारी इस समय हड़ताल में शामिल हुए कर्मचारियों ने दी. आंदोलनकारियों ने दिन-रात एक करते हुए मंडप में सोने की व्यवस्था की है. त्यौहार के दिनों में भी परिवार के साथ दिन नहीं बिनाये जाने से कर्मचारियों में निराशा देखी जा रही है.
दर्यापुर बस कर्मचारियों की हड़ताल को शहर के छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दर्शाया है. वंचित बहुजन आघाड़ी, भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल को समर्थन दिया है. हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के,महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के महाराष्ट्र शासन में विलीनीकरण करने,राज्य परिवहन महामंडल का अर्थसंकल्प राज्य के अर्थसंकल्प में समाविष्ट करने, एसटी कामगारों को समान काम समान दाम इस तत्व पर समान वेतन कानूननुसार 1 अप्रैल 2016 से 18 हजार रुपए मूल वेतन बेसिक मिलने, सातवे वेतन आयोगनुसार राज्य सरकारी कर्मचारियों को सेवाज्येष्ठता के अनुसार वेतन श्रेणी लागू करने आदि मांगें है.

Related Articles

Back to top button