विदर्भ

विद्यार्थियों का समय बचेगा तारीखों का एलान भी जल्द

शनिवार-रविवार को भी परीक्षा...

  • कोरोना संक्रमण के कारण गडबडाया है शेड्यूल

नागपुर प्रतिनिधि/दि.4 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी शीतकालीन परीक्षाओं की घोषणा करने जा रहा है. इस बार नागपुर विवि शनिवार और रविवार को परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा में लगने वाले समय की बचत हो सके. ये वे ही परीक्षा है जो हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बडबडाए शेड्यूल में परीक्षा नहीं हो सकी. विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के अनुसार, ये परीक्षा मिक्स मोड में ली जाएगी. इस पर विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, ग्राष्मकालीन सत्र में ली गई ऑनलाइन परीक्षा के नतीजों को देखते हुए परीक्षा के नियमों में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. पहली ऑनलाइन परीक्षा में कम समय होने के कारण कसर रह गई थी, इस बार इसे दूर कर लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, विद्यार्थियों की मांग है कि, उनकी शीतकालीन परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही ली जाएं, क्योंकि कॉलेज न खुलने से वे अपने घरों में रह कर ही ऑनलाइन क्लास कर रहे है. ऐसे में उन्हें घर में रह कर ही परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए. लेकिन अब राज्य सरकार ने भी 15 फरवरी के बाद कॉलेज शुरु करने की घोषणा कर दी है. ऐसे में नागपुर विवि किस प्रकार परीक्षा आयोजित करता है. इस पर शिक्षा क्षेत्र की नजर है.

Related Articles

Back to top button