विदर्भ

बेटी ने पिता को लगाया 50 लाख का चूना

5 करोड कर्ज का लालच, गहने बेचकर दिए पैसे

नागपुर/ दि. 3- आयुर्वेदिक दवा के व्यवसाय के लिए 5 करोड का कर्ज दिलाने के बहाने लाडली बेटी ने अपने साथी की मदद से पिता को ही 50 लाख रूपए का चुना लगाया. पुलिस ने दो महिलाओं के साथ पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम मीना गाडेकर( खामगांव रोड बालापुर जिला अकोला) अभय पाटिल (तिरां चौक इस्लामपुर जिला सांगली), मनीषभाई पुरूषोत्तम उमेरठिया (सूरत, गुजरात), समाधान विठ्ठल कसबे व प्रतिभा कसबे है. महादेव भीमाजी दूधे (80, शहाकार कॉलोनी वानाडोंगरी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार मीना महादेव दूधे की बेटी है. दूधे एमएसईबी में विभागीय लेखापाल के तौर कार्यरत थे. 2022 में मीना अपने मायके आयी और मैं सूरत की साई फाइनान्स कंपनी में काम कर रही हूं. इस कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलेगा. 50 लाख रूपए निवेश करने पर 5 करोड रूपए मिलेंगे, ऐसा लालच उसने अपने पिता को दिखाया. दूधे के बेटे को आयुवेर्दिक दवा का व्यवसाय करने में पैसों की जरूरत थी. सगी बेटी की बातों पर भरोसा करते हुए उन्होंने 50 लाख रूपए का निवेश करने का निर्णय लिया. इसके बाद मीना व अन्य चार आरोपियों ने दूधे से मिलकर मीठी- मीठी बातें कर उनका भरोसा जीता और बाद में धोखाधडी की.

 

Back to top button