विदर्भ

मोर्शी में 65 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव

पिंपलखुटा निवासी तुकाराम भानगे के तौर पर हुई पहचान

मोर्शी/दि.13– स्थानीय आठवडी बाजार परिसर में गत रोज सुबह 11 बजे के आसपास 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त पिंपलखुटा मोठा गांव निवासी तुकाराम पूर्णाजी भानगे के तौर पर हुई.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तुकाराम भानगे की पत्नी को बीमार रहने के चलते अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में तुकाराम भानगे स्थानीय श्रीकृष्णपेठ में रहनेवाली अपनी बेटी के यहां रहते थे. तुकाराम भानगे को शराब पीने की आदत भी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि, ज्यादा शराब पिने की वजह से तुकाराम भानगे की मौत हुई. आठवडी बाजार परिसर में शव मिलने की बात पता चलते ही मोर्शी पुलिस के दल ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया व आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button