मुख्य समाचारविदर्भ

घर में पति-पत्नी सहित बेटे का शव मिला

नागपुर के मौदा तहसील में मचा हडकंप

नागपुर/दि.14– जिले की मौदा तहसील अंतर्गत शांतिनगर तुमान गांव स्थित एक घर में पति-पत्नी व उनके बेटे ऐसे तीन लोगों के शव बरामद हुए. जिससे पूरे परिसर में हडकंप व्याप्त हो गया है. मृतकों की शिनाख्त श्रीनिवास इलपुंगटी (58), उनकी पत्नी पद्मलता इलपुंगटी (54) व बेटे व्यंकट इलपुंगटी (29) के तौर पर हुई है. अरोली पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्योंकि तीनों की मौत संदेहास्पद दिखाई दे रही है.

पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इलपुंगटी परिवार का राइस मिल का पुराना पारिवारिक व्यवसाय है और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद शानदार है. एक ही घर में तीनों लोगों की मौत कैसे हुई और निश्चित रुप से क्या घटित हुआ था, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जिसके तहत यह भी पता लगाया जा रहा है कि, क्या इन तीनों लोगों ने आत्महत्या की है, या फिर उनकी किसी के द्वारा हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Back to top button