विदर्भ

येनीकोनी शिवार में जरूड के युवक का शव मिला

मृतक की आज हुई शिनाख्त

* 9 नवंबर से था लापता
वरूड/दि.23– येनीकोनी नांदा फाटा शिवार में बुधवार 22 नवंबर को जरूड निवासी 28 वर्षीय एक अज्ञात युवक का मृतदेह मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त आज हुई. मृतक का नाम भूषण जगदीप चरपे (निवासी- जरूड) बताया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजे ग्राम येनीकोनी के पुलिस पाटील को येनीकोनी नांदा फाटा शिवार में एक खुले स्थान पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी नरखेड पुलिस को दी. जानकारी प्राप्त होते ही नरखेड पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने के लिए जांच की. इस दौरान उसकी जेब से पुलिस को पहचानपत्र और अन्य कागजात प्राप्त हुए. जिसे देखने उपरांत शव भूषण का होने की बात उजागर हुई. शव की शिनाख्त करने के लिए उसके भाई रोशन जगदीश चरपे को घटना स्थल बुलाया गया.

जहां शव को देखने के बाद मृतक के भाई ने शव भूषण का होने की बात पुलिस को बताई. नरखेड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए शव को उत्तरीय जांच के लिए नागपुर के सरकारी अस्पताल रवाना किया है. आगे की जांच थानेदार कृष्णकांत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दुरुगकर एवं उनकी टीम कर रही है. ज्ञात रहे कि, मिली जानकारी अनुसार मृतक यह 9 नवंबर से लापता होकर मृतक की ससुराल नरखेड़ तहसील के ग्राम मसोरा की होने की बात पता चली है. तथा लापता होने के पूर्व वह अपने ससुराल से अपने ग्राम जरुड जाने हेतु मोटरसायकल से निकला था, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल, और हेलमेट येनिकोनी बस स्टॉप के परिसर में मिलने की चर्चा है. मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है.

Back to top button