
गोंदिया/10 मार्च – चंद्रपुर रेल मार्ग पर सोमवार को मृत पड़े बाघ का एक पैर काटकर ले जाने के मामले में दो रेलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है. घटनास्थल पर कोई न होने के कारण रेलवे के गैंगमेन तथा चाबीदार ने मिलकर मृत बाघ का एक पैर पंजे सहित काटकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रेलवे पटरी पर छुपाकर रख दिया. मंगलवार को जब अखबारों में मृत बाघ की तस्वीरें प्रकाशित हुई तो वनविभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और डॉग स्क्वाड की मदद से घटना का पर्दाफाश किया.