
चांदूर रेल्वे /दि.29– स्थानीय टांगा गली परिसर में नईम खान हत्याकांड की वजह से पैदा हुई रंजिश के चलते राजिक शेख नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. इस समय सतर्कता दिखाते हुए राजिक शेख ने मौके से भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. यह वारदात शनिवार की रात 10 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 10 बजे के आसपास राजिक शेख एमएच-12/एफयू-2712 क्रमांक की अपनी कार से अपने घर की ओर जा रहे, तभी टांगा गली परिसर में उनकी कार के सामने दुसरी कार आकर खडी हो गई. जिसके चलते राजीक शेख को अपना वाहन रोकना पडा. इसी समय नईम खान की हत्या का बदला लेने के हिसाब से नईम खान के छोटे भाई मोईन खान और उसके कुछ साथिदारों ने धारदार हथियारों व लोहे की रॉड से लैस होकर राजिक शेख के वाहन पर धावा बोला. इन सभी लोगों को खतरनाक इरादों के साथ अपनी ओर आता देख राजिक शेख ने कार की दुसरी ओर का दरवाजा खोला और मौके से भाग निकले. पश्चात राजिक शेख ने पास ही स्थित होटल दगडूशेठ में शरण लेते हुए होटल मालिक को पूरा वाकया बताया. जिसके बाद होटल मालिक ने चांदूर रेल्वे पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने राजिक शेख को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया. लेकिन जब तक राजिक शेख की कार के साथ काफी हद तक तोडफोड करते हुए सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. इसके बाद राजिक शेख द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए चांदूर रेल्वे पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है. थानेदार सुनील सोलंके मामले की जांच कर रहे है.