विदर्भ

किसान के शरीर पर जहरीली दवा गिरने से मौत

दर्यापुर तहसील के जसापुर की घटना

दर्यापुर/दि.७ – खेत की फसल पर छिडकाव करते समय जहरीली दवा शरीर पर गिर जाने के कारण तबीयत खराब हो जाने के बाद एक युवा किसान की मौत हो गई. यह घटना कल रविवार की सुबह दर्यापुर तहसील के जसापुर गांव में उजागर हुई.

संदीप वसंत पाटेकर (३५, जसापुर) यह जहरीली दवा के संपर्क में आने से मरने वाले युवा किसान का नाम है. जानकारी के अनुसार संदीप पाटेकर ३० अगस्त को दवा की टंकी पीट पर लादकर जसापुर स्थित खेत की फसल पर छिडकाव कर रहे थे. मगर टंकी लिकेज होने के कारण जहरीली दवा उनकी कमर पर गिर गई. उस दवा के कारण संदीप के त्वचा पर इंफेक्शन हुआ. जिससे संदीप की तबीयत बिगड गई. परिवार के सदस्यों ने संदीप को दर्यापुर के अस्पताल में भर्ती कराया. मगर स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाने की वजह से संदीप को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां से गेटलाइफ अस्पताल ले जाया गया. कल रविवार के तडके ४.४५ बजे इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई. फे्रजरपुरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के बाद मर्ग दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button