विदर्भ

विदर्भ मेंं घटा मृत्यु का ग्राफ

कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई कम

नागपुर/प्रतिनिधि दि.३ – विदर्भ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. जिससे राहत मिली है. वहीं अब बाधित मरीजों की मृत्यु संख्या भी कम हो रही है. बुधवार को 1,606 पॉजीटीव मरीज पाये गये. इनमें से 50 मरीजों की मृत्यु हुई है. वहीं उपचार के बाद 3081 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. नागपुर जिले में 204, भंडारा 90, गोंदिया 60, गढ़चिरोली 69, चंद्रपुर 148, वर्धा 99, यवतमाल 101, अमरावती 363, अकोला 189, बुलढाणा 175 और वाशिम में 10 नये बाधित मिले हैं. विदर्भ में अब तक 10 लाख 81 हजार 880 मरीज बाधित मिले हैं. जिनमें से विदर्भ में 19,663 मरीजों की मृत्यु हुई है. जबकि 10 लाख 38 हजार 435 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.
यवतमाल जिले में अनेक महीनों बाद बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है. जिले में 267 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. हाल की स्थिति में जिले में 1 हजार 86 मरीज एक्टीव पॉजीटीव है. गडचिरोली जिले में 3 की मृत्यु हुई है और 51 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें अस्प ताल से छुट्टी दे दी गई है. हाल की स्थिति में 691 सक्रिय कोरोना संक्रमितों पर उपचार जारी है. भंडारा जिले में बुधवार को 81 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जिले में अब 995 एक्टीव मरीज है.

Related Articles

Back to top button