वर्धा/प्रतिनिधि दि.२० – मां की दशक्रिया के लिए आया युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ ऑटो से गांव जा रहा था. तभी ऑटो को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बोरगांव सावली निवासी राजु पंजाबराव घोगले (51) की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई. यह हादसा धुलवा फाटे के पास सोमवार को घटीत हुई.
राजु गुजरात के राजकोट में एक कंपनी में काम करता था. उसकी मां बोरगांव में रहती थी. उसकी मृत्यु के समय राजु का नहीं आना हुआ था. इसलिए वह दशक्रिया कार्यक्रम में पहुंचने का नियोजन कर गुजरात से आया और अपने गांव बोरगांव सावली जाने के लिए आंजीबडी से एक ऑटो किराए पर लिया. इस दरमियान धुलवा फाटे के पास बोरगांव से एक अज्ञात ट्रैक्टर तेज गति से आंजीबडी की दिशा में आ रहा था. तभी ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में राजु घोगले और उसकी पत्नी अंजना जख्मी हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया. जहां राजु घोगले की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर जख्मी है और उसपर उपचार चल रहा है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही खरांगना पुलिस के थानेदार संतोष शेगांवकर के मार्गदर्शन में आंजी पुलिस चौकी के पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद खुरसुंगे व आंजी पुलिस चौकी के बीट जमादार संतोष कामडी, सिपाही किशोर बमनोटे जांच कर रहे है.