
ब्राह्मणवाडा थडी/दि.18– गोविंदपुर का मजदूर ब्राह्मणवाडा में कुएं में गिर गया. उसका नाम ज्ञानेश्वर दामोदर लील्हारे है. 25 वर्षीय ज्ञानेश्वर की अकाल मृत्यु का समाचार गांव में पहुंचते ही शोक व्याप्त हो गया.
पुलिस सुत्रों ने बताया कि, यह युवक मंगलवार सुबह 9 बजे ब्राह्मणवाडा थडी में मनोहर पेठे के ढोकतीर्थ स्थित खेत में संतरा कटाई के काम पर गया था. वह काम शुरु होने के बाद शौच के लिए जाने का कहकर गया तो काफी देर तक नहीं लौटा था. उसके चार साथियों ने तलाश शुरु की. सुधाकर आमझरे के खेत के कुएं के पास जुते, टोपी और बाल्टी दिखाई दी. झांककर देखने पर कुएं में मृतदेह तैरता दिखाई दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए चांदूर बाजार अस्पताल भेजा. आगे की जांच जारी रहने की जानकारी थानेदार उल्हास राठौड ने दी.