विदर्भ

सारी की बीमारी से पुलिस कर्मचारी की मौत

वरुड की घटना, लोगों में दहशत फैली

वरुड/दि.२१ – मार्च माह से स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस कर्मचारी भी कोरोना योध्दा के रुप में काम कर रहे हैं. कोरोना ने पुलिस कर्मचारियों को भी नहीं छोडा. ऐसे में अब सारी की बीमारी लोगों को घेरे में ले रही हैं. शहर के एक पुलिस कर्मचारी की शनिवार को सारी की बीमारी से मौत होने की बात सामने आयी है.
करीबी और सहयोगी सचिन भाकरे ने दी जानकारी के अनुसार अंकुश कोवे (३०) यह सारी की बीमारी से मरने वाले पुलिस कर्मचारी का नाम है. पुलिस कर्मचारी अंकुश कोवे पिछले ८ दिनों से बीमार था. अंकुश ने शुरुआत में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया. परंतु स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा था, इसलिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने तत्काल अंकुश कोवे को अमरावती ले जाने की सलाह दी. अमरावती में निजी डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया. जिसके कारण अंकुश को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां इलाज के दौरान अंकुश कोवे की मौत हो गई. इससे पहले अंकुश पर इलाज करने वाले डॉक्टर ने सारी का इलाज किये जाने की जानकारी मृत कोवे के सहयोगी सचिन भाकरे ने दी. मृत कोवे के पार्थीव पर वर्धा जिले के नांदोरा मूल गांव में रविवार को अंत्यसंस्कार किया गया.

Back to top button