वाढोणा जलाशय में डूबे युवक की मौत
![death-by-drowning-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/03/1-6-780x470.jpg?x10455)
नांदगांव खंडेश्वर/दि.9 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के वाढोणा रामनाथ स्थित गणेशपुर के जलाशय के गणेश उर्फ विनायक सुधाकर चामट नामक युवक अपने बैलों को पानी पिलाने गया था. परंतु बांध के किनारे अचानक पैर फिसलने के कारण जलाशय में डूबकर गणेश की मौत हो गई.
बताया जाता है कि, पैर फिसलकर बांध में गिरे गणेश ने बैल की रस्सी पकडने का प्रयास भी किया था. परंतु बांध के पानी की गहराई 20 से 25 फीट होने के कारण उसे प्रयास विफल रहे. खबर यह भी मिला है कि, बांध का निर्माण कार्य किये जाने के कारण बांध की गहराई काफी बढ गई थी. गहरे पानी में गिरने के कारण गणेश की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मंगरुल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की सहायता से लाश जलाशय से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए नांदगांव खंडेश्वर के अस्पताल रवाना की.