विदर्भ

रस्सी टूटकर कुएं में गिरे युवक की मौत

जुना धामणगांव के हिरापुर खेत परिसर की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.13 – जुना धामणगांव के हिरापुर खेत परिसर में खेत का काम खत्म होने के बाद कुएं में तैरने के लिए उतरा. इसके बाद उपर आते वक्त रस्सी टूट जाने के कारण गहरे पानी में डूब जाने की वजह से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. आदित्य विजय उईके (18, जुना धामणगांव) यह कुएं में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य मजदूरी का काम करता था. सोमवार की सुबह हिरापुर के किसान प्रकाश गंधे के खेत में मजदूरी करने गया था. खेत का काम निपटाने के बाद आदित्य ने कुएं के बाहर हाथपैर धोए. घर आने से पहले उसकी कुएं में तैरने की इच्छा हुई. उसके बाद कुएं में काफी देर तक तैरा और रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकलते समय रस्सी टूट गई और आदित्य कुएं के गहरे पानी में जा डूबा. जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही दत्तापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तैराको की सहायता से आदित्य की लाश कुएं से बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की.

Back to top button