विदर्भ

वर्धा-यवतमाल में सडक हादसे तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

वर्धा/यवतमाल/दि.23 – वर्धा और यवतमाल जिलों में बुधवार को सडक हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
पहली दुर्घटना वर्धा जिले के सिंदी रेलवे थाना अंतर्गत वर्धा-नागपुर रेलवे मार्ग के बीच मांगली गांव के पास हुई. रेल पटरी पार करते समय दो महिलाएं मालगाडी की चपेट में आ गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में मेहमुदा रोशन शेख (59) व लता रामदास चौधरी (51) शामिल हैं. दूसरा हादसा यवतमाल जिले के नागपुर-तुलजापुर मार्ग पर शहर के करीब हुआ. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार तोडकर वाघाडी नदी में जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार क्लीनर ज्ञानेश्वर कोपनर (24) की मौके पर ही मौत हो गई. चालक गंभीर रुप से घायल है. मृतक नांदेड जिले के लोहा तहसील के ग्राम हुणेवाडी (सावरगांव) निवासी था. अवधुतवाडी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button