-
स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय का आयोजन
नांदगांव पेठ/दि.1 – स्थानीय स्व. दत्तात्रय पुसदकर की स्मृति में कला महाविद्यालय यहां विदर्भस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया था. वाद-विवाद स्पर्धा का विषय महिला सशक्तिकरण के लिए युवतियों का विवाह 21 वर्ष करना योग्य है यह था. स्पर्धा का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारियों व्दारा स्व. दत्तात्रय पुसदकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई. उसके पश्चात डॉ. गोविंद तिरमनवार ने अपने प्रस्ताविक में स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य विषद किया.
स्पर्धा में 60 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार अनिकेत महल्ले गाडगे महाराज महाविद्यालय मूर्तिजापुर को 2001 रुपए, द्बितिय पुरस्कार प्रियंका जगदीवे, डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी कला महाविद्यालय शेंदुजनाघाट को 1501 रुपए तथा तीसरा पुरस्कार 1001 रुपए, नेहा ठाकरे कला व वाणिज्य महाविद्यालय भीसी तथा प्रोत्साहन पर 501 रुपए अब्दुल मलिक मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय अमरावती को प्रदान किया गया. स्पर्धा के सभी विजेताओं व सहभागियों को ई-प्रमाणपत्र वितरीत किया गया. स्पर्धा का संचालन डॉ. सुनिता बालापुरे व डॉ. सुभाष पवार ने किया तथा आभार डॉ. विकास अडलोक ने माना. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ. पी.आर. जाधव, राजेश ब्राह्मणे, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, डॉ. पंकज मोरे सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने योगदान दिया.