विदर्भ

शीतसत्र को लेकर फैसला मुंबई में

राज्यमंत्री भरणे ने लिया सत्र की तैयारियों का जायजा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.30 – आगामी 7 दिसंबर से नागपुर में राज्य विधान मंडल का शीतसत्र आयोजीत करना प्रस्तावित है. जिसके लिए नागपुर जिला प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है और वरिष्ठ स्तर पर इन तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है. लेकिन अब भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, इस बार शीतकालीन सत्र नागपुर में होगा अथवा नहीं, क्योंकि इससे संबंधित अंतिम निर्णय मुंबई में किया जायेगा, ऐसा राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण व सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री दत्ता भरणे द्वारा स्पष्ट किया गया.
गत रोज राज्यमंत्री भरणे द्वारा नागपुर पहुंचकर यहां चल रही तैयारियों का समीक्षा की गई. इस हेतु आयोजीत बैठक में उन्होंने उपरोक्त बात स्पष्ट की. इससे पहले विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत की अध्यक्षता में विगत 18 अक्तूबर को एक बैठक हुई थी. जिसमें कोविड खतरे के मद्देनजर इस अधिवेशन हेतु विशेष प्रतिबंधात्मक तैयारी करने के निर्देश दिये गये थे. जिसके बाद गत रोज राज्यमंत्री भरणे द्वारा यहां पहुंचकर तैयारियो की समीक्षा की गई और उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारी को लेकर किये गये कामों पर संतोष भी व्यक्त किया. साथ ही कहा कि, अधिवेशन के संदर्भ में सरकार द्वारा अधिकृत घोषणा मुंबई में की जायेगी.

Related Articles

Back to top button