योग्य समय पर विधायकों की अपात्रता को लेकर होगा फैसला
विस अध्यक्ष नार्वेकर ने फिर दोहराया अपना पुराना बयान
चंद्रपुर/दि.19 – देवी-दर्शन हेतु चंद्रपुर पहुंचे राज्य के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, उन्हें महाराष्ट्र को न्याय देने की बुद्धि प्राप्त हो, यह प्रार्थना करते हुए उन्होंने देवी के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, चूंकि इस समय विधायकों की अपात्रता का मामला न्यायप्रविष्ट है. अत: इस पर कोई चर्चा करना ठीक नहीं रहेगा. बल्कि योग्य समय पर योग्य निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि, विगत लंबे समय से शिंदे गुट के 16 विधायकों की अपात्रता का मामला चर्चा में बना हुआ है और इस मामले को लेकर ुफैसला लेने में हो रही देरी के चलते सुप्रीम कोर्ट द्बारा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को 2 बार खडे बोल सुनाए जा चुके है. साथ ही 30 अक्तूबर की तारीख देते हुए सुनवाई हेतु आखरी मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतिम अवसर के तौर पर दिया गया यह अल्टीमेटम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बारे में चंद्रपुर के दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से पूछे जाने पर उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि, इस मामले में योग्य समय आने पर योग्य निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने 30 अक्तूबर को अपने द्बारा लिए जाने वाले फैसले के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया.