विदर्भ

चांदूर बाजार तहसील को अकालग्रस्त घोषित करेेंं

नुकसानग्रस्त किसानों की मांग

शिरजगांव कस्बा/दि.5 – पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूलसालधार बारिाश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. किसानों के खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जिसके चलते किसानों के साथ मजदूर वर्ग भी परेशान है. पगडंडी मार्गो की भी हालत खराब है जिसमें किसानों को अपनी फसल घर तक पहुंचाने में परेशानी उठानी पड रही है.
तहसील में अच्छी बारिश के चलते तुअर, सोयाबीन, कपास, मूंग, संतरा, केला आदि फसले अच्छी थी. किंतु बारिश के चलते अब खरा होने लगी है. तहसील में सर्वाधिक संतरा उत्पादन किया जाता है किंतु बारिश के चलते संतरा भी बर्बाद होने की कगार पर है. पेडों से संतरा गल रहा है और सड रहा है. जिसमें किसानों व्दारा तहसील में गीला अकाल घोषित किया जाए व तत्काल नुकसानग्रस्त किसानों की फसलों का पंचनामा किया जाए और उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ऐसी मांग शासन से किसानों व्दारा की जा रही है.

Back to top button