विदर्भ

दर्यापुर तहसील में गिला अकाल घोषित करें

तहसील कांग्रेस कमिटी की मांग

  • विधायक वानखडे के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा निवेदन

दर्यापुर/दि.20 – गत माह से तहसील में लगातार बारिश के चलते मूंग, उदड की फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई. कपास, तुअर व सोयाबीन की फसल भी खराब होने के कगार पर हैं. जिसमें तहसील मेें गिला अकाल घोषित कर किसानों को आर्थिक सहायता दें, ऐसी मांग सोमवार को तहसील कांग्रेस कमिटी की ओर से विधायक बलवंत वानखडे, तहसील कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुधाकर पाटील के नेतृत्व मेें तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकालकर की गई. तहसीलदार के साथ चर्चा कर निवेदन सौंपकर तहसील के किसानों को न्याय दिलाने का आग्रह कांग्रेस कमिटी द्बारा किया गया. तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने बताया कि, नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर जल्द ही सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे.
इस अवसर पर विधायक वानखडे के नेतृत्व में जिप के पूर्व स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, एड. अभिजित देवके, ईश्वर बुंदिले, साहेबराव भदे, गजानन जाधव, अजित देशमुख, जम्मू पठाण, राजू पाटील, प्रकाश चव्हाण, राम साखरे, एड. निशीकांत पाखरे, अनिल बागडे, इबू शाहा, रामेश्वर तांडेकर, अमोल जाधव, राजीक पहलवान, शिवानंद चव्हाण, दत्ता पाटील कुंभारकर, अमोल धर्माले, पप्पू पाटील होले, नितिन गावंडे, नदीम भाई, राजा देशमुख, प्रभाकर कोरपे, रमेश खंडारे, इरफान इनामदार, सागर काले, सोनू शाहा सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button