विदर्भ

चिखलदरा के पंचबोल प्वाइंट पर मिली सडी-गली लाश

हत्या या आत्महत्या का संदेह

चिखलदरा/दि.07– चिखलदरा ज्ञेत्र के अंतर्गत आने वाले आदिवासी समुदाय के कुछ चरवाहे मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग पंचबोल प्वाइंट से लगे जंगल में अपनी बकरियां चरा रहे थे. तभी अचानक कुछ नागरिकों को दूर पहाडी से बदबू आने लगी. छानबीन करने पर चरवाहों को वहां सडी-गली लाश नजर आई. जिसकी जानकारी तुरंत चिखलदरा पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची.

जानकारी के अनुसार चिखलदरा के गाविलगढ वन परिक्षेत्र में आने वाले पंचबोल प्वाइंट पर मंगलवार की सुबह 11 बजे लगभग 1500 फीट गहरे खाई में एक अज्ञात की लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है.

चिखलदरा पुलिस के साथ ही मरियमपुर गांव की किरण टीम ने 1500 फीट खाई में उतर कर लाश को पहाडी से उपर निकाला. लाश को देखने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह घटना महीनों पहले हुई होगी. लाश के पास एक सफेद चेयर के साथ सडे-गले कपडे भी मिले है. शव को चिखलदरा ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह हत्या या आत्महत्या, इसकी पुष्टि होगी. चिखलदरा पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button