विदर्भ

पेड से लटका मिला युवती का सडा-गला शव

मूर्तिजापुर/दि.30– समिपस्थ सांजापुर खेत परिसर में 30 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे पर सडी गली अवस्था में लटका दिखाई दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही मूर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक इस युवती की शिनाख्त मनोरुग्ण व गुमशुदा रहने वाली मोहिनी अशोक डहाके (30, हिरपुर) के तौर पर की गई. जिसके बार में उसके परिजनों को भी सुचित किया गया. साथ ही यह अनुमान भी लगाया गया कि, उक्त युवती ने कुछ दिन पहले अपनी ओढनी के जरिए पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी तथा इतने दिनों के दौरान उसका शव काफी हद तक सड-गल गया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है.

Back to top button