विदर्भ

डीप फेक सभी के लिए खतरा

राष्ट्रपति ने किया आगाह

* नागपुर विवि का दीक्षांत समारोह
नागपुर/दि.2– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डीप फेक को लोकशाही और समाज के सामने नया बड़ा खतरा निरुपित करते हुए इससे विशेषकर युवा पीढ़ी को आगाह किया. आज यहां नागपुर विवि के 111 वें दीक्षांत समारोह में वे मार्गदर्शन कर रही थी. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ का समारोह राज्यपाल तथा कुलपति रमेश बैस की अध्यक्षता में सुरेश भट सभागार में हुआ. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी उपस्थित थे.
महामहीम ने युवा पीढ़ी से आवाहन किया कि नई तकनीक का वे सदुपयोग करें, उसका कुशलता से उपयोग करना सभी के हित में रहेगा. उन्होंने डीप फेक से अभिव्यक्ति स्वतंत्रता भी खतरे में पड़ने की आशंका जताई. राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से विपरीत परिस्थितियों में न डगमगाते हुए ज्ञान और आत्मविश्वास के बल पर उसका सामना करने कहा.

Related Articles

Back to top button